बाइक चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार, बाइक जब्त
उदयपुर. सविना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए बाइक चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार। थानाधिकारी फूलचंद टेलर ने बताया कि 1 सितंबर को जालोर निवासी अर्जनकुमार ने रिपोर्ट पेश की. रिपोर्ट में बताया था कि 30 अगस्त को बाइक डायमण्ड अपार्टमेन्ट की पार्किंग एरीया में खडी की जिसे सुबह देखा तो बाईक नही थी। कानुनी कार्यवाही करावें।
रिपोर्ट दर्ज करने के बाद जिला पुलिस अधीक्षक भुवण भुषण यादव के निर्देशानुसार अनन्त कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर और शिप्रा राजावत पुलिस उप अधीक्षक वृत नगर पूर्व के सुपरविजन में कार्यवाही को अंजाम दिया गया।
सवीना मय टीम द्वारा आसूचना व तकनीकी सहयोग से प्रकरण में आरोपी बाघपुरा निवासी मनीष और शिवलाल को डिटेन कर बाद पुछताछ गिरफ्तार किया। आरोपियों से प्रकरण का माल मशरूका पल्सर मोटरसाइकिल जब्त की गई।