“आहार आपके द्वार” पहुंचाने वाले कर्मवीरो की कहानी
यह कहानी है कोरोना की विषम परिस्थति में संक्रमण का खतरा होते है भी अपनी और अपने परिवार की परवाह किये बिना रोज़ निः स्वार्थ भाव से ज़रूरत मंदों की सेवा करने वाले कुछ कर्म वीरो की जो अनुष्का अकादमी द्वारा चलाये जा रहे शहर के सबसे बड़े निःशुल्क शुल्क भोजन अभियान “आहार आपके द्वार” में सेवा दे रहे है.
400 से भी अधिक होम इसोलेट कोरोना पॉजिटिव लोगो को हर दिन दो समय का भोजन तैयार करना और पहुँचाना एक बहुत बड़ा और जटिल काम है, पर इन युवाओं की हिम्मत और मानव सेवा के जूनून के सामने कोई मुश्किल बड़ी नहीं है.
आइये आपको मिलवाते है उदयपुर के कुलदीप नाहर, मनोहर खजांची, राजश्री वर्मा, लीना डूंगरपुरिया, राहुल लोढ़ा और गौरीशंकर मालवीय से
कुलदीप नाहर
कुलदीप नाहर द्वारा पिछले एक माह से भी अधिक समय से इस कोरोनाकाल में कोरोना पीढ़ित ऐसे परिवार जो अपने स्वयं का भोजन बनाने में सक्षम नही हैं, उन तक रोज़ाना दो समय का भोजन निःशुल्क बनवाकर पहुंचाने का कार्य आयड़ स्थित जैन तीर्थ से कर रहे हैं।
खुद का वर्षीतप (पूरे एक वर्ष तक एक दिन छोड़कर एक दिन पूर्ण उपवास) होते हुए भी सुबह से शाम तक अपनी निगरानी में रोजाना 400 से भी अधिक व्यक्तियों के लिए निःशुल्क भोजन बनवाकर एवं पैकिंग करवाकर रोजाना समय पर सभी तक पहुंचाने जैसा कठिन कार्य आप सहजता से कर रहें हैं.
…………..
मनोहर खजांची
मनोहर खजांची ज़रूरतमंदो तक राशन जैसे, आटा, तेल, दाल, चावल इत्यादि पहुंचा रहे हैं। इसी के साथ वे आइसोलेटेड परिवारों चिकित्सकीय मदद मुख्यतः दवाई साथ ही यदि कही ऑक्सिजन रिफिल करवाना इत्यादि अपने लेवल पर हर संभव प्रयास कर रहे हैं। शहर के ब्लड बैंक में रक्त की कमी को देखते हुए अपने स्वयं के स्तर पर कई युवाओं को रक्तदान के प्रति जागरूक कर रहे है, जिनमे मूलतः ग्रामीण इलाके के हैं.
…………..
राजश्री वर्मा ( समाजसेवी एवं पुलिस मित्र )
राजश्री वर्मा द्वारा इस कोरोना काल मे पुलिस मित्र के कार्य के साथ साथ जरूरतमंद को तुरंत प्लाज़्मा उपलब्ध करवाना, स्वच्छता का ध्यान रखते हुए जेल में महिलाओ को सैनेट्री नेपकिन निःशुल्क उपलब्ध करवाना, कोविड मरीज़ों के घरों तक भोजन पहुचाना, अनाथालय में बच्चों तक ज़रूरी सामग्री उपलब्ध करवाना इत्यादि कार्य कर अपने दायित्वों को समय समय पर निभाती रहती है.
…………..
लीना डुंगरपुरिया
लीना डुंगरपुरिया लॉकडाउन के चलते कोविड संबंधित बहुत सारे ग्रुप्स में एक्टिव है, जहाँ सारी जरूरत की वस्तुओं अथवा जानकारी तुरंत एक दूसरे को मुहैया करवा रहे हैं, लीना निःस्वार्थ भाव से सेवायें दे रही है, इसके साथ ही आप प्रतिदिन आयड़ स्थिति जैन तीर्थ से कोविड होम आइसोलेटेड परिवारो तक भोजन मुहिम “आहार आपके द्वार” के तहत निःशुल्क भोजन पहुँच रहा हैं उसके लिए सुबह शाम खाना परोसने एवं पैकिंग में अपनी अमूल्य सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।
ऐसे ही कर्मवीरो के द्वारा निःस्वार्थ भाव से किये जा रहे इस प्रकार के सेवा कार्यो से जरूर जितेंगे इस विश्वव्यापी कोरोना महामारी से एक दिन।
…………..
राहुल लोढ़ा (समाजसेवी एवं ट्रैफिक पुलिस वोलेंटियर)
राहुल लोढ़ा आज से 5 साल पहले कोलकाता से उदयपुर आकर बसे, इनके लिए पहला धर्म मानवता हैं- इसी सोच के बल पर इन्होंने गत 2020 में जब हमारे उदयपुर में कोविड पॉज़िटिव के सबसे अधिक बढ़ते हुए केसेस आ रहे थे तब अनुष्का ग्रुप के राजीव सुराणा सर की प्रेरणा से हजारों कोविड होम आइसोलेटेड परिवारों तक घर पर खाना बनाकर उनके घर तक पहुंचाने का कार्य किया इसके साथ आज भी इस मुहिम को वे चला रहे है। वही आपके द्वारा समय समय पर जरूरमंद किसी व्यक्ति को रक्त मुहैया करवाना एवं नई पीढ़ी के युवाओं को रक्तदान एवं प्लाज़्मा दान जैसे पुनीत कार्य के लिए जागरूक करने का कार्य कर रहे है।
…………..
गौरीशंकर मालवी (समाजसेवी एवं ट्रैफिक पुलिस वोलेंटियर)
गौरीशंकर मालवीय मावली तहसील के छोटे से गॉंव मान मथारा के रहने वाले है। इनकी कर्मभूमि उदयपुर है, यहा रहते हुए आपने कई बार रक्तदान कर अपने आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को रक्तदान के प्रति जागरूक किया। उदयपुर ट्रैफिक पुलिस में ट्रैफिक वोलेंटियर की अपनी सेवायें समय समय पर प्रदान करते रहे हैं। मगर जब बात आती हैं इस कोरोना काल की तो आप भी किसी से कम नही, दिन-रात पिछले दो माह से किसी न किसी कोविड मरीज़ की मदद के लिए आगे आकर उनकी जरूरत की चीजें घर तक कई बार पहुंचाई। हाल ही में आप सभी होम आइसोलेटेड परिवारो को सुबह शाम के भोजन वितरण में लगे हुए हैं। अपने निःस्वार्थ भाव सी की गई सेवा सभी युवा वर्ग के लिए एक प्रेरणा हैं।