उदयपुर में शाम 6 बजे से नाईट कर्फ्यू. 5 बजे हो जायेंगे बाज़ार बंद
बढ़ते कोरोना की रफ़्तार को रोकने के लिए राजस्थान राज्य सरकार ने 30 अप्रैल तक उदयपुर में शाम 6 बजे से नाईट कर्फ्यू लागु करने के निर्देश दिए है.
कन्टेनमेंट ज़ोन में जीरो मोबिलिटी रहेगी. इसी के साथ अब उदयपुर में शाम 5 बजे बाज़ार बंद हो जायेंगे वही कर्फ्यू शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा.
प्रदेश के 9 शहरी क्षेत्र अजमेर, अलवर, भील वाडा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, जयपुर, जोधपुर, कोटा और आबू रोड में रात्रि 8 बजे से प्रातः 6 बजे तक रात्रि कालीन कर्फ्यू रहेगा.
यह आदेश मुख्यमंत्री जन संपर्क प्रकोष्ट द्वारा जारी किया गया है, खबर लिखे जाने तक उदयपुर प्रशासन से इस पर कोई अधिकारिक फैसला नहीं दिया गया है.