ऑनलाइन ठगी फेल: पुलिस ने धोखे से निकाले 1 लाख रूपये फिर से करवाए रिफंड
उदयपुर की अम्बामाता पुलिस द्वारा ऑनलाइन ठगी को फेल करते पीड़ित को पुनः धोखे से निकाली हुई राशि रिफंड करवाई गई. मामला अम्बामाता थाना क्षेत्र के फतेहपुरा का है, जहाँ प्रार्थी दीपेंद्र पाल सिंह ने रिपोर्ट दी थी की उनके खाते से 100,000 रूपये ठगी द्वारा निकाले गए है.
प्रार्थी ने बताया कि 14 जनवरी को उन्हें एक लिंक आया था जिस पर क्लिक करने पर उनके अकाउंट से 1 लाख रूपये कट गए, पता करने पर पता चला कि ठगों द्वारा फ्लिप्कार्ट को इस्तमाल कर वारदात की गई.
सूचना मिलने पर अम्बामाता थानाधिकारी सुनील कुमार के निर्देश पर कांस्टेबल श्रवण कुमार द्वारा मामले की जांच की गई एवं संबंधित कंपनियों को पत्राचार कर व साइबर सेल के माध्यम से प्रार्थी के कटे पैसों की फ्लिपकार्ट पर हुई शॉपिंग को निरस्त करा कर उक्त संपूर्ण राशि प्रार्थी के खाते में पुनः रिफंड कराई गई