उदयपुर के लूणदा की अन्नपूर्णा का विश्व किशोर संसद में चयन
(World Teen Parliament) विश्व किशोर संसद में उदयपुर ज़िले के एक छोटे से कस्बे लूणदा के किसान की बेटी अन्नपूर्णा कृष्णावत को चुना गया है.
आगामी जुलाई माह में होने वाले यूनेसको द्वारा आयोजित इस विश्व प्रसिद्द कार्यक्रम में चयन के लिए 1 लाख प्रतिभागियों ने फॉर्म भरे थे, जिनमे से पहले सिर्फ 300 को चुना गया था, इसके बाद वोटिंग के ज़रिये 200 को फाइनल किया गया, अन्नपूर्णा उसमे शामिल है.
12वी कक्षा में पढने वाली अन्नापूर्णा ने एक मिनट से कम का विडियो बना कर “मैं दुनिया को कैसे बेहतर बना सकता हूँ” विषय पर अपने विचार रखे थे. जिसमे 17 वर्षीय अन्नापूर्णा ने डिजिटलाइज़ेशन पर ख़ास जोर दिया, साथ ही बताया कि हर देश के देशवासियों को अपने देश में सुरक्षित महसूस होना चाहिए, इसके साथ ही शिक्षा नीतियों में बदलाव के भी सुझाव दिए जिससे बच्चे पढ़ाई सिर्फ कमाई के लिए न करे. अन्नापूर्णा ने कैबिनेट मंत्रियो को चुने जाने के तरीके पर भी अपने विचार व्यक्त किये, उनका कहना था कि मंत्रियों को सम्बंधित मंत्रालय उनकी क़ाबलियत के अनुसार सौंपना चाहिए.
वर्ल्ड टीन पार्लियामेंट किशोर बालक बालिकाओं में विश्व की समस्याओं को सुलझाने की क़ाबलियत, अच्छे शासन आदि पर अपने विचार व्यक्त करने के साथ-साथ उसे किस तरह प्रेक्टिकली एक्शन में लिया जा सकता है पर बुद्धिशीलता एवं आपसी समन्वय के ज़रिये बात करने का मौका देते है.
लूणदा के कल्याण सिंह कृष्णावत की बेटी अन्नापूर्ण की इस उपलब्धि पर न सिर्फ लूणदा बल्कि सारे उदयपुरवासियों को गर्व है.