गणतंत्र दिवस 2022: खाचरियावास फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज

 गणतंत्र दिवस 2022:  खाचरियावास फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज

उदयपुर, 25 जनवरी/गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह बुधवार 26 जनवरी को भण्डारी दर्शक मण्डप (गांधी ग्राउण्ड) में उत्साह के साथ मनाया जाएंगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता मामले मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।

जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने बताया कि राज्य स्तर से प्राप्त निर्देशों के अनुरूप कोरोना की स्थिति को देखते हुए इस बार का समारोह संक्षिप्त, गरिमामय एवं सादगीपूर्ण होगा। उन्होंने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सुबह 9.05 बजे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। इसके पश्चात राष्ट्रगान व परेड निरीक्षण होगा। सुबह 9.15 बजे महामहिम राज्यपाल का संदेश पठन किया जाएगा। 9.25 बजे राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।

Related post