अवैध पिस्टल के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा द्वारा अवैध हथियारों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत हाथीपोल थाना पुलिस एवं जिला स्पेशल टीम ने एक युवक को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है.
थानाधिकारी योगेश चौहान ने बताया कि हाथीपोल पुलिस टीम व जिला स्पेशल टीम द्वारा आसूचना के आधार पर गुरु गोविन्द सिहं स्कुल से रेल्वे कॉलोनी की तरफ जाने वाले सुनसान रास्ते पर एक युवक को रोक कर तलाशी ली तो उसके पास से एक पिस्टल मई कारतूस बरामद की गई.
आरोपी के नाम मनोज सालवी निवासी बोरी बम्बोरा, कुराबड हाल जागृति स्कूल के पास, खेरादीवाडा, सुरजपोल है. प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।
टीम सदस्यः-
योगेश चोहान थानाधिकारी, हाथीपोल, दिलीप सिहं पु.नि (डीएसटी), कांस्टेबल लोकेश गुर्जर, धर्मपाल, हेमेन्द्र सिहं, डीएसटी से हेड कांस्टेबल सुखदेवसिहं, विक्रम सिहं, धमेन्द्र सिहं, कांस्टेबल रामनिवास, अनिल, सीताराम, डालचंद, फिरोज खान