18 वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी में उदयपुर का तोरणद्वार
राजस्थान की ऐतिहासिक धरोहर की छटा बिखेरने में कामयाब रहेगा – जिला कलक्टर
उदयपुर, 16 दिसंबर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली की ओर से आगामी 4 से 10 जनवरी 2023 निंबली ब्राह्मण रोहट, पाली में आयोजित होने जा रही 18 वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी के लिए राजस्थान के तोरण द्वार का अवलोकन जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने कर आवश्यक निर्देश प्रदान किए।
सुरेंद्र कुमार पाण्डे सी.ओ.स्काउट ने बताया कि मुख्यमंत्री बजट घोषणा के बिंदु संख्या 44 की अनुपालना में 66 वर्षों के बाद यह आयोजन राजस्थान में हो रहा है। इससे पहले 1956 मे जयपुर में दूसरी जंबूरी आयोजित हुई थी। पाण्डे ने बताया कि इस राष्ट्रीय ऐतिहासिक जंबूरी में संपूर्ण भारत एवं अन्य राष्ट्रों से शिरकत करने वाले 35000 स्काउट गाइड की मेजबानी राजस्थान प्रदेश को मिली है।
जिला कलेक्टर ने अवलोकन पश्चात् कहा कि यह तोरण द्वार राष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम फहराएगा। इसमें राजस्थान की लोक कला, ऐतिहासिक धरोहरों, राजप्रसादों, धार्मिक स्थलों एवं राज्य की विविधताओं, लोक लोक संस्कृति के साथ ही वीर शिरोमणि प्रातः स्मरणीय महाराणा प्रताप के चित्र और कट आउट शिरमोर के रूप में लगाये गए है।