सुने मकान में चोरी का आरोपी गिरफ्तार

 सुने मकान में चोरी का आरोपी गिरफ्तार

प्रतापनगर थाना पुलिस ने एक मकान में चोरी के मामले में अभियुक्त को गिरफ्तार कर चुराए हुए आभूषण बरामद किये है.

थानाधिकारी दर्शन सिंह ने बताया कि प्रार्थी जैन मोहल्ला लकडवास निवासी शांतिलाल जैन ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी की 28 अगस्त से वह परिवार सहित बाहर था, जब 4 दिसम्बर को वापस लौटा तो घर में तोड़फोड़ मिली एवं सोने चांदी के जेवरात जिसमें सोने का मंगलसुत्र वजन लगभग साढे चार तोला, चांदी के जेवरात करीब एक किलो आदि चोरी मिले.

पुलिस द्वारा आसुचना व तकनीकी सहयोग से प्रकरण में प्रद्युमन निवासी लकडवास, चारभुजा मन्दिर के पास, प्रतापनगर को गिरफ्तार कर चोरी किये गये सोने चांदी के जैवरात बरामद किये गये। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।

टीम सदस्यः- हेड कांस्टेबल प्रकाषनाथ, लालसिंह, कांस्टेबल नरेन्द्रसिंह, बनवारी

Related post