सीडलिंग के विद्यार्थियों का खेलकूद में राष्ट्रीय स्तर पर चयन

 सीडलिंग के विद्यार्थियों का खेलकूद में राष्ट्रीय स्तर पर चयन

सीडलिंग मॉडर्न पब्लिक स्कूल सापेटिया के विद्यार्थियों ने जिला व राज्य स्तर पर अपना बेहतर प्रदर्शन कर राष्ट्रीय स्तर पर जगह बनाई।

तैराकी में दीवा सोनी ने जिला स्तर पर स्वर्ण पदक एवं राज्य स्तर पर कांस्य पदक प्राप्त किया। स्केटिंग में वंश लावटी ने जिला व राज्य स्तर पर तीन स्वर्ण पदक प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर पर जगह बनाई। राइफल शूटिंग में मोनिल कुमावत ने जिला स्तर पर स्वर्ण पदक एवं राज्य स्तर पर कांस्य पदक प्राप्त किया व राष्ट्रीय हेतु चयनित हुए। वहीं मोनिल कुमावत व हुनर भाटिया लक्षिता पवार ने राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर भारतीय टीम ट्रायल में जगह बनाई।

कूड़ो खेल में लक्ष्यराज मेनारिया,पूर्वांश मेनारिया एवं नेविष्ठा कुमावत चयनित हुए। जिसमें पूर्वांश मेनारिया ने जिला स्तर पर व राज्य स्तर पर स्वर्ण पदक हासिल किया।अब वे राष्ट्रीय हेतु चयनित है।

सक्षम हरकावत ने स्केटिंग में, लगोरी में अमृत राज सिंह एवं पार्थ टॉक ने, वॉलीबॉल में यतीश पटेल ने, कराटे में प्रिंशल आचार्य ने, क्रिकेट में मीत लालवानी, बास्केटबॉल में सोमेश्वर चारण, लॉन टेनिस में किरण गहलोत व यशस्व राज सिंह चयनित हुए। आगामी राष्ट्रीय खेलों में चयनित विद्यार्थी अपना प्रदर्शन करेंगे। विद्यालय चेयरमैन श्री हरदीप बक्षी एवम् प्राचार्या कीर्ति माकन ने सभी विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी तथा राष्ट्रीय खेलों हेतु चयनित विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।

Related post