बी कॉम ऑनर्स द्वारा नेकी की दीवार का आयोजन

 बी कॉम ऑनर्स द्वारा नेकी की दीवार का आयोजन

वाणिज्य एवं प्रबंधन महाविद्यालय में, बीकॉम ऑनर्स के विद्यार्थियों द्वारा “नेकी की दीवार” कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य सर्दियों में जरूरतमंद लोगों के लिए कम्बल, स्वेटर आदि गरम कपडे एकत्रित करना है।

कार्यक्रम के प्रारंभ में बीकॉम ऑनर्स की संयोजक डॉ. शिल्पा लोढ़ा ने बताया कि यह नेकी की दीवार शीतकालीन अवकाश प्रारंभ होने तक जारी रहेगी, जिसमें विद्यार्थी एवं शिक्षक गरीबों एवं जरूरतमंदों के लिए ऊनी वस्त्र एवं कंबले दान कर सकते हैं।

उसके बाद कॉमर्स फैकल्टी के डीन डॉ. पी. के. सिंह ने कर्ण, महर्षि दधीचि और भामाशाह द्वारा किए गए दान के बारे में विद्यार्थियों को अवगत कराया और कहा कि भविष्य में आप भी इन बातों को ध्यान में रखकर दान करें।

लेखा एवं सांख्यिकी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो शूरवीर सिंह भाणावत ने वर्तमान समय में दान का महत्व बताते हुए बी कॉम ऑनर्स के विद्यार्थियों की इस पहल की प्रशंसा की। इस कार्यक्रम में अन्य विभाग के संकाय सदस्य डॉ. शिल्पा वर्डिया, डॉ. आशा शर्मा, डॉ. रेणु शर्मा, डॉ. पारूल दशोरा, गेस्ट फैकल्टी, शोधार्थी और बीकॉम(औनर्स) के विद्यार्थी उपस्थित थे I

Related post