कानोड़ नगर पालिका अध्यक्ष, अध्यक्ष पति, उपाध्यक्ष को एसीबी ने किया गिरफ्तार
अजमेर एसीबी की टीम ने उदयपुर ज़िले के कानोड़ नगर पालिका अध्यक्ष चंदा मीणा और उनके पति सत्यनारायण मीणा को 30,000 रु रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया है. साथ ही नगर पालिका उपाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह बाबेल को भी 40 हज़ार रूपये रिश्वत की मांग करने पर गिरफ्तार किया गया है.
जानकारी के अनुसार परिवादी द्वारा एसीबी अजमेर को शिकायत दर्ज करवाई गई कि कानोड़ नगर पालिका की अध्यक्ष चंदा मीणा द्वारा परिवादी से नगर पालिका मण्डल को सप्लाई किये गए लेपटोप, फोटोस्टेट मशीन, प्रिंटर आदि के बिल को पास करवाने के एवज में 30 हज़ार रूपये रिश्वत मांगी गई.
शिकायत मिलने पर टीम द्वारा सत्यापन की गया जिसके बाद ट्रेप कार्यवाही को शुरू किया.
दिनांक 15 दिसम्बर को एसीबी टीम ने चंदा मीणा की उपस्थिति में उनके पति सत्यनारायण मीणा द्वारा परिवादी से 30,000 रु रिश्वत राशी ली गई जिसे टीम द्वारा गिरफ्तार कर राशी बरामद की गई. इसी तरह उपाध्यक्ष नरेन्द्र बेबल द्वारा भी परिवादी से पूर्व में किये गए सेल्फी पॉइंट एवं ओपन जिमका काम के कार्य का बिल पास करवाने के एवज में 40,000 रु रिश्वत की मांग की गई, जिसपर उन्हें गिरफ्तार किया गया.
photo credit ARLIVENEWS