कार में मिला गांजा, 1 गिरफ्तार
भूपालपुरा थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध ड्रग्स गांजा के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया है.
भूपालपुरा थानाधिकारी हनुवन्त सिंह सौढा ने बताया की गश्त के दौरान टीम को गुजरात नम्बर की एक संदिग्ध कार बंशी पान से जे के हॉस्पिटल की तरफ जाती हुई दिखी जिसे रोक कर तलाशी ली गई तो डेशबोर्ड में 200 ग्राम गांजा मिला.
ने आरोपी कार चालक साहिल खान उर्फ सोहेल निवासी दीवान शाह कॉलानी, पटेल सर्कल, सूरजपोल, को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया है
टीम सदस्य:- हनुवन्त सिंह सौढा थानाधिकारी भुपालपुरा, हेड कांस्टेबल सियाराम, कांस्टेबल दिनेश कुमार, राजेन्द्र प्रसाद, सुरेन्द्र सिंह