होटल व्यवसायी के पुत्र पर फायरिंग करने के आरोप में दो गिरफ्तार

 होटल व्यवसायी के पुत्र पर फायरिंग करने के आरोप में दो गिरफ्तार

अम्बामाता पुलिस एवं डीएसटी द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए होटल व्यवसायी के बेटे पर फायरिंग करने के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है साथ ही वारदात में प्रयुक्त पिस्टल भी बरामद की गई.

जानकारी के अनुसार 28 अक्टूबर की रात हरिदास जी की मगरी स्थित होटल अगरिया के मालिक ख्यालीलाल के पुत्र दीपेश सोनी पर दो अज्ञात स्कूटी सवार युवको ने फायरिंग कर दी थी. दीपेश तब अपनी होटल के बाहर फोन पर बात कर रहा था. फायरिंग के दौरान एक राउंड मौके पर गिर जाने से दीपेश को बचने का मौका मिल गया और हमलावर भी वहां से भाग गए.

रिपोर्ट दर्ज करवाने के बाद जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर विकास शर्मा ने घटना की गंभीरता का देखते हुये आरोपियांे की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु दिशा-निर्देष दिये। जिस पर ठाकुर चन्द्रशील अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर व तपेन्द्र कुमार मीणा पुलिस उप अधीक्षक वृत नगर पश्चिम के सुपरविजन में रविन्द्र चारण थानाधिकारी अम्बामाता मय टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आसूचना व तकनीकी सहयोग से दोनों अभियुक्तो अंश गहलोत पिता महेश निवासी मालदास स्ट्रीट, धानमण्डी, उदयपुर व रोहित निमावत पिता दुर्गेश निवासी होली घाटी, फलासिया, उदयपुर हाल खटीक वाडा, हाथीपोल, उदयपुर को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त पिस्टल जब्त की गई.

अभियुक्त अंश पूर्व में प्रार्थी की होटल में ही कार्यरत था। जिसे किसी कारण वंश करीब एक वर्ष पूर्व होटल से निकाल दिया। जिससे नाराज होकर फायरिंग की थी।

टीम सदस्यः- रविन्द्र चारण थानाधिकारी अम्बामाता, नानालाल स.उ.नि. हेड कांस्टेबल नरेश कुमार,  डीएसटी से हेड कांस्टेबल विक्रम सिंह, सुखदेव सिंह, धमेन्द्रसिंह, अम्बामाता थाने से कांस्टेबल श्रवण कुमार, कपिल, आलोक, महेन्द्र सिंह, डीएसटी से कांस्टेबल प्रहलाद, करतारसिंह, रविन्द्र.

Related post