ऑल इंडिया पिस्टल शूटिंग में दीपक शर्मा की 17वीं रैंक
केरला के तिरुवनंतपुरम में हो रही एमवीबी ऑल इंडिया पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में उदयपुर के शूटर दीपक शर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 17वी रैंक हासिल कर उदयपुर का नाम रोशन किया है. दीपक को राजस्थान में चौथी पोजीशन मिली है.
इससे पहले भी दीपक शर्मा ने प्री नेशनल क्वालीफाई किया था, जिसमें वह उदयपुर में सीनियर केटेगरी में क्वालीफाई करने वाले पहले निशानेबाज बने थे. उल्लेखनीय है कि शर्मा ने बिना किसी कोचिंग के सिर्फ कड़ी मेहनत और लगन से दम पर शूटिंग सपोर्ट में एक मुकाम बनाया है.
उदयपुर से सीनियर केटेगरी पिस्टल शूटिंग में नेशनल लेवल पर सलेक्ट होने वाले दीपक शर्मा पहले शूटर हैं. उन्होंने 372 स्कोर किया जिससे आल इंडिया रैंकिंग 17 और राजस्थान रैंकिंग 4 हो गई है.