स्कूटी चोरी के आरोपी ने एक दर्जन से ज्यादा बैटरीयाँ चुराना भी कबूला

 स्कूटी चोरी के आरोपी ने एक दर्जन से ज्यादा बैटरीयाँ चुराना भी कबूला

धानमंडी थाना पुलिस ने स्कूटी चोरी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. अभियुक्त ने पूछताछ में कई और चोरियां भी स्वीकार की. मामले में पुलिस अनुसंधान जारी है.

गोपाल चंदेल थानाधिकारी ने बताया कि प्रार्थी योगेन्द्र भोई निवासी भोइवाड़ा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसकी स्कूटी देहलीगेट स्थित एक मंदिर के बाहर से अज्ञात चोर ले गया.

पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर अभियुक्त की तलाश शुरू की जिसपर आसूचना के सहयोग से अभियुक्त रतन सिंह निवासी धोली बावड़ी को गिरफ्तार किया, अभियुक्त से चुराई हुई स्कूटी भी बरामद की गई. पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने ऑटो रिक्शा की स्टेपनी, एवं 17 बेट्रीयां चुराना भी स्वीकार किया.

अभियुक्त से अग्रिम अनुसंधान जारी है।

टीम सदस्यः- चन्द्रदीप स.उ.नि., हेड कांस्टेबल रणजीतसिंह, यशपाल, कांस्टेबल सुरेश कुमार.

Related post