जे के सुपर सीमेंट द्वारा “शूरवीर विजय उत्सव सम्मेलन” का आयोजन
जे.के सुपर सीमेंट (निंबाहेडा) द्वारा कंस्ट्रक्शन ठेकेदारों का एक कार्यक्रम सुखाडिया ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया जिसमे उदयपुर और राजसमन्द ज़िले के एक हज़ार से ज्यादा ठेकेदारों ने उपस्थिति दी. कार्यक्रम में ठेकेदारों को प्रोत्साहित करने के लिए लकी ड्रा के साथ विशेष पुरुस्कारों से भी सम्मानित किया गया.
शूरवीर विजय उत्सव सम्मेलन के नाम से आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में जे के सुपर सीमेंट के कई आला अधिकारी मौजूद थे जिनमे संदीप दुबे (लॉयल्टी हेड), संदीप शर्मा (जोनल हेड मार्केटिंग), चंद्रकांत (जोनल हेड टेक्निकल), तुषार (हेड टेक्नीकल एसिस्टेंस), महेंद्र सिंह (स्टेट हेड मार्केटिंग), नितेश गुप्ता (स्टेट हेड टेक्निकल), राजस्थान के अलग अलग एरिया ऑफिस अधिकारी, उदयपुर के डिस्ट्रीब्यूटर, उदयपुर एरिया ऑफिस टीम धरमवीर शर्मा (एरिया इंचार्ज मार्केटिंग),प्रदीप चौधरी (टेक्निकल रिप्रेजेंट), हेमेंद्र सिंह (मार्केटिंग), गौरव कुलश्रेत्र (मार्केटिंग), आदित्य सिंह (मार्केटिंग), विशाल पवार (टेक्निकल) और सेल्स, तकनीकी इंजीनियर भी उपस्थित रहे।
आयोजन के लकी ड्रॉ में ठेकेदार भेरूलाल गमेती को हीरो मोटरसाइकिल, अशोक सुथार को टीवी,शंकरलाल सुथार को वाशिंग मशीन प्रदान किए गए। जे के सुपर सीमेंट द्वारा बाकी सभी ठेकेदारो को भी पुरस्कारों से प्रोत्साहित किया गया।
कार्यक्रम को 18 कलर्स प्रोडक्शन हाउस के द्वारा मेनेज किया गया.