मकान मालिक के जेवर चोरी के आरोप में किरायदार गिरफ्तार
हिरण मगरी थाना पुलिस ने एक मकान से सोने के जैवरात चोरी करने के मामले मे अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. अभियुक्त उसी मकान में अपने परिवार के साथ किराये पर रहता है.
थानाधिकारी रामसुमेर मीणा ने बताया कि प्रार्थी राजकुमार निवासी सेक्टर 3 हिरण मगरी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उनकी पत्नी के सोने के ज़ेवर चोरी होगये है. रिपोर्ट में चोरी का शक प्रार्थी के मकान में रह रहे किरायेदार के पुत्र वैभव और उसके मित्र रोहित पर होना भी दर्ज किया गया.
पुलिस द्वारा आसूचना एवं तकनिकी आधार पर कार्यवाही करते हुए अभियुक्त रोहित राव पिता छोगालाल राव निवासी चाणक्यपुरी सेक्टर 04, हिरणमगरी को पुछताछ के बाद गिरफ्तार कर चोरी का माल भी बरामद कर दिया गया । प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।
टीम सदस्यः- थानाधिकारी रामसुमेर मीणा, बसन्तीलाल स.उ.नि., करण सिंह स.उ.नि. कांस्टेबल रामजीलाल, किरण, मुकेश, लोकेश रायकवाल., सायबर सैल