2 करोड़ रूपये रिश्वत मांगने के आरोप में एडीएसपी दिव्या मित्तल गिरफ्तार
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की जयपुर टीम ने अजमेर के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एस ओ जी ) में कार्यक्रत एडिशनल एसपी दिव्या मित्तल को 2 करोड़ रूपये रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है. एसीबी इस मामले में दलाल की भूमिका निभा रहे बरखास्त कांस्टेबल सुमित कुमार की तलाश कर रही है.
जानकारी के अनुसार एडीएसपी दिव्या मित्तल पर आरोप है कि उसने प्रार्थी से ड्रग्स के मामले में गिरफ्तारी नहीं करने के एवज में पहले 2 करोड़ रूपये रिश्वत मांगी, फिर 50 लाख रूपये देने पर सौदा तय हुआ. रिश्वत राशि दलाल के ज़रिये मांगी गई, हालाँकि ट्रेप कार्यवाही की भनक लगने पर आरोपी ने रिश्वत राशी नहीं ली.
सूत्रों के हवाले से यह भी जानकारी मिली है कि दिव्या मित्तल का उदयपुर में एक रिसोर्ट है जहाँ दलाल द्वारा प्रार्थी को डराया धमकाया गया जिसके बाद उसने एसीबी से संपर्क कर शिकायत द्वार्ज करवाई.
शिकायत मिलने पर एसीबी के अतिरिकित पुलिस अधीक्षक बजरंग सिंह शेखावत के निर्देश पर शिकायत का सत्यापन किया गया जिसमे आरोपी दलाल और प्रार्थी द्वारा पहले 1 करोड़ फिर 50 लाख रूपये पर सौदा तय हुआ. दलाल को ट्रेप की भनक लगने से रूपये ग्रहण नहीं किये गए. हालाँकि एसीबी ने सुबूतो के आधार पर सर्च वारंट प्राप्त कर दोनों आरोपी एडीएसपी दिव्या मित्तल और दलाल सुमित कुमार की तलाशी शुरू की. कार्यवाही में दिव्या मित्तल को गिरफ्तार कर उनके आवास आदि स्थानों पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया.