10 लाख की अवैध शराब जब्त, 1 गिरफ्तार, एक बाल अपचारी डीटेन

 10 लाख की अवैध शराब जब्त, 1 गिरफ्तार, एक बाल अपचारी डीटेन

ज़िले की टीडी थाना पुलिस एवं विशेष शाखा द्वारा शराब तस्करी के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए करीब 10 लाख कीमत की 99 कार्टुन अवैध हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब परिवहन करते एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, एवं तस्करी के लिए प्रयुक्त पिकअप को जब्त किया.

कमलेन्द्रसिंह थानाधिकारी टीडी मय टीम व जिला विशेष शाखा टीम द्वारा आसूचना के सहयोग से संयुक्त कार्यवाही करते हुये दिनांक 05.11.2022 की मध्यरात्रि को एक पिकअप को रुकवा कर तलाशी ली तो उसमे हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब के कुल 99 कार्टुन मिले.

मामले में अभियुक्त अशोक निवासी बगासरा,  फतेहपुर जिला सीकर को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया व एक बाल अपचारी को डिटेन किया गया। मामले में प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान जारी है ।

Related post