डॉ. अनुष्का विधि महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने किया सिटी पैलेस भ्रमण
डॉ. अनुष्का विधि महाविद्यालय के निदेशक डॉ. एस.एस. सुराणा ने बताया की दिनांक 05.11.2022 को महाविद्यालय के बी.ए.एलएल.बी. पंच वर्षीय पाठ्यक्रम के छात्र छात्राओ के एक दल ने उदयपुर के सिटी पैलेस का भ्रमण किया, जहाँ विधार्थियों ने सिटी पैलेस का पूर्ण अवलोकन कर विशेष जानकारियां प्राप्त की.
इस दौरान विधार्थियों ने सिटी पैलेस म्यूजियम का अवलोकन कर मेवाड़ के वीर योद्धाओं के बारे में विभिन्न ऐतिहासिक जानकारियां प्राप्त की. साथ ही विधार्थियों द्वारा सिटी पैलेस से पिछोला झील का मनमोहक दृश्य का आनंद लिया.
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. क्षेत्रपाल सिंह ने बताया कि विधार्थियों ने भ्रमण के दौरान ऐतिहासिक धरोहरों को संरक्षित किए जाने से सम्बंधित सरकार द्वारा बनाए गए कानून के बारे में जिज्ञासा पूर्वक प्रशन किए जिनका उत्तर महाविद्यालय संकाय सदस्यों द्वारा दिया जाकर विधार्थियों को संतुष्ट किया. विधार्थियों द्वारा सिटी पैलेस का भ्रमण महाविद्यालय के सहायक आचार्य डॉ. राजेंद्र मीणा एवम नवनीत सोलंकी के निर्देशन में पूर्ण किया