प्रतापनगर, धानमंडी क्षेत्रो में जुआ सट्टा खेलते 33 गिरफ्तार, 55000रु जब्त
उदयपुर पुलिस द्वारा शहर के दो अलग अलग थाना क्षेत्रो के विभिन्न स्थानों में छापेमार कार्यवाही करते हुए जुआ खेलते 33 लोगो को गिरफ्तार किया है, साथ ही लगभग 55 हज़ार रूपये भी जब्त किये गए है.
जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा द्वारा जुआ-सट्टा खेलने वालों के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान चलते शनिवार 5 नवम्बर को प्रतानगर, धानमंडी थाना टीम एवं डीएसटी ने संयुक्त कार्यवाई की.
प्रतापनगर थानाधिकारी दर्षन सिंह ने बताया कि टीम ने अलग-अलग कार्यवाही करते हुए जुआ खेलने वाले अभियुक्त.शरीफ मोहम्मद, हरिश जोशी, रोशनलाल मोची, अरूण, मोहम्मद शराफत, सुन्दरलाल, ईमरान खान, साबीर हुसैन, धनराज, रवि कुमार, तस्कीन, ललित को गिरफ्तार कर अभियुक्तों के कब्जे से जुआ की पर्ची, पत्ते व कुल 16100 रुपये बरामद किये.
इसी तरह धानमंडी थाना पुलिस एवं डीएसटी ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए नेहरु बाज़ार एवं देहली गेट पार्किंग से जुआ-सट्टा खेलते हुए 21 लोगो को गिरफतार किया, साथ में सट्टा उपकरण व नकद 39790 रूपये भी जब्त किये.
थानाधिकारी गोपाल चन्देल ने बताया कि आसूचना के आधार पर दो अलगअलग कार्यवाही की गई जिसमे नेहरू बाजार में सट्टा खेलते हुए अयुब हुसैन, मोहम्मद वसीम, इरफान हुसैन, शाहरूख खान, फरीद खान, जयेष, आदिल, राहुल, मनोज, किशोर,चेतन को गिरफ्तार किया एवं 36,690 रूपये नकद व सट्टा उपकरण जब्त किये गये।
दूसरी कार्यवाही: देहली गेट पार्किग में सट्टा खेलने वाले अभियुक्त राजु, रूपलाल, इन्दरसिंह, लालुराम, एहसान मोहम्मद, बंशीलाल, शिवा तिवारी, निखिल, जितेन्द्र सिंह, महेन्द्र कसांरा, को गिरफ्तार कर अभियुक्तों के कब्जे से कुल 3100 रूपये व जुआ सट्टा उपकरण जब्त किय गये।
मामले में प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान जारी है।