अवैध गांजा परिवहन करते 1 गिरफ्तार

 अवैध गांजा परिवहन करते 1 गिरफ्तार

जिला पुलिस अधीक्षक, विकास शर्मा द्वारा अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम एंव धरपकड हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत पुलिस थाना टीडी ने एक व्यक्ति को अवैध गांजा परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया है.

थानाधिकारी कमलेन्द्र सिंह ने बताया कि आसूचना के आधार पर 4 अक्टूबर को सेरा रोड तिराया के पास से मणीलाल पिता पुंजाजी निवासी सुनार फला डुगॅरी, नेणबारा,झाडोल को प्लास्टिक कट्टे में गांजा के साथ डिटेन किया गया। जिसे पूछताछ केबाद गिरफ्तार किया गया है. जब्त किये गए गांजे का वजन 3.2 किलोग्राम है.

Related post