गरबा पांडाल में युवक पर फायर करने के आरोप में 3 गिरफ्तार, 3 पिस्टल जब्त
सुखेर थाना क्षेत्र में आपसी रंजिश के चलते युवक पर पिस्टल से जानलेवा हमला करने के आरोपियों को सुखेर थाना पुलिस ने मात्र आधे घंटे में ही गिरफ्तार कर दिया.
पकडे गए अभियुक्तों के पास से तीन अवैध पिस्टल बरामद की गई वहीँ गिरफ्तार अभियुक्त के एक अन्य साथी से भी एक अवैध देशी कट्टा एवं 3 जिंदा कारतूस भी जब्त किया गया.
जानकारी के अनुसार वारदात 4 अक्टूबर की रात खेडा माता चौक बेदला में एक गरबा पांडाल में हुई जब अक्षय उर्फ़ टोनी नमक युवक पर हुकुम सिंह ने फायर कर दिया जिससे अक्षय के पैर में गोली लगी. घटना के बाद अभियुक्त एवं उसके साथी फरार हो गए.
सुखेर थानाधिकारी संजय शर्मा एवं टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुये घटना कारित करने वाले मुख्य अभियुक्त हुकुम सिंह पिता मनोहर सिंह निवासी नामली तहसील झाडोल हाल खेडा माता चौक बेदला व उसके साथी कमलेश डांगी एवं लविश डांगी को बेदला गिरफ्तार कर तीन पिस्टल बरामद की.
इसी क्रम मे अनुसंधान एवं पुछताछ के दौरान अभियुक्त से मिली सुचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये गोपनीय एवं मुखबिर की सूचना पर हुकुम सिंह के अन्य साथी अभियुक्त मनीष वैष्णव पिता भगवानदास वैष्णव निवासी सुखदेवी नगर बेदला थाना सुखेर को भी एक पिस्टल व 3 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफतार किया गया. मामले में अनुसंधान जारी है
पुलिस टीमः- सुखेर थानाधिकारी संजय शर्मा, भगवानलाल सउनि, कांस्टेबल सुरेन्द्र, अजीत सिंह, सुरेन्द्र एवं सुमित