अवैध नशीले पदार्थ गांजे के साथ एक गिरफ्तार
हिरण मगरी थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध नशीला पदार्थ गांजा रखने के मामले में गिरफ्तार किया है.
उदयपुर में नशे के अवैध कारोबार की रोकथाम हेतु जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर विकास शर्मा द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत समस्त थाना टीम विभिन्न कार्यवाही करती आई है.
इसी दौरान हिरण मगरी थाना पुलिस ने लकडवास रोड, उमरडा, से गोविन्द पिता सोहनलाल निवासी बागदडा काॅलोनी, उमरडा, के कब्जे से 360 ग्राम अवैध गांजा जब्त किया, अभियुक्त पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया।
टीम सदस्यः- लक्ष्मणसिंह उ.नि., कांस्टेबल मुकेष कुमार, किरण कुमार, मांगीलाल