सीपीएस में ‘रोड सेफ्टी क्लब’’ का घठन
मंगलवार 27 सितम्बर, 2022 को न्यू भूपालपुरा में स्थित सेंट्रल पब्लिक सी. सै. स्कूल में रोड सेफ्टी क्लब का गठन किया गया। कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा के विषय में छात्रों को जानकारी दी गई तथा सुरक्षा नियमों से अवगत कराया गया।
कार्यक्रम में RTO से नारायण चौधरी ने छात्रों को सुरक्षा नियमों के पालन हेतु प्रतिज्ञाबद्ध किया। कार्यक्रम में विद्यालय की चेयरपर्सन अलका शर्मा द्वारा छात्रों को संबोधित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन छाया बिलोची द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रशासक, प्राचार्या एंव प्रधानाध्यापिका उपस्थित थे।