उर्स के दौरान चाकू मार युवक की हत्या करने के मुख्य आरोपी गिरफ्तार

 उर्स के दौरान चाकू मार युवक की हत्या करने के मुख्य आरोपी गिरफ्तार

सविना थाना पुलिस ने मस्तान बाबा के उर्स में एक युवक की चाकू मार कर हत्या करने के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. घटना 26 सितम्बर तडके 3 बजे की है जब कुछ लोगो ने एक युवक की चाकुओ से गोद कर हत्या कर दी थी, मामला आपसी रंजिश का था.

जानकारी के अनुसार, मृतक तेजिन रजा उर्फ़ तेज़ी निवासी महावतवाड़ी का एक आदिल नाम के युवक की बहन से सगाई की बात चल रही थी, आदिल इससे सहमत नहीं था और तेजिन से रंजिश रखता था. घटना वाले दिन आदिल अपने साथी करीम खान, मो. हुसैन एवं अन्य के साथ मिल तेजिन पर चाकुओ से हमला कर दिया. गंभीर घायल तेजिन की अस्पताल में मौत हो गई.

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा, द्वारा आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिए थे जिसपर एडिशनल एसपी चन्द्रशील ठाकुर के सुपरविजन में रविन्द्र चारण थानाधिकारी सविना ने टीम के साथ आरोपियों की तलाश शुरू की.

मुखबिर एवं अन्य तकनिकी संसाधनों से अभियुक्तों को रेस किया गया. अभियुक्त उदियापोल बस स्टैंड से अन्यत्र स्थान पर भागने की फ़िराक में है जिसपर टीम ने दबिश दे कर आरोपी करीम खान निवासी सज्जन नगर को गिरफ्तार किया एवं दो नाबालिगो को डीटेन किया.

पुलिस टीम: थानाधिकारी रविन्द्र चारण, हेड कांस्टेबल अखिलेश कुमार, सुनिल बिश्नोई, कांस्टेबल राजकुमार, जीतेन्द्र दीक्षित, राजकुमार.

हेड कांस्टेबल अखिलेश कुमार की विशेष भूमिका रही.

Related post