नवरत्न काम्प्लेक्स में कुएं में मिला शव

 नवरत्न काम्प्लेक्स में कुएं में मिला शव

शहर के रिहायशी नवरत्न काम्प्लेक्स के पास एक बिना मुंडेर के कुएं में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई.

जानकारी के अनुसार सुखेर पुलिस को सूचना मिली कि नवरत्न कंपलेक्स के पास एक बिना मुंडेर का कुआं जो पूरी तरह से झाड़ियों से ढका हुआ था, उसमे कई दिन पुराना शव ऊपर तैरता हुआ दिखाई दे रहा है एवं बहुत दुर्गन्ध आरही है.

सुखेर पुलिस ने नागरिक सुरक्षा विभाग के उप नियंत्रक पर्वत सिंह चुंडावत को सूचित किया जिसपर टीम ने मौके पर पहुँच विजय नकवाल के नेत्रत्व में रेस्क्यू शुरू किया, करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाल पुलिस के सुपुर्द.

इस कार्यवाही में भूपेंद्र डांगी की अहम भूमिका रही

Related post