परीक्षा में अपनी जगह फर्जी अभ्यर्थी बैठाने वाला गिरफ्तार

भूपालपुरा पुलिस ने थानेदार बनने के लिये परीक्षा में अपने स्थान पर फर्जी अभ्यर्थी बैठाने वाले वंचित अभियुक्त को गिरफ्तार कर दिया है.

अभियुक्त सौरभ पिता रविन्द्र कुमार निवासी गांव हलालपुर, बडौत, बागपत, उतरप्रदेश ने 13 सितम्बर को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय भूपालपुरा, उदयपुर में पुलिस उपनिरीक्षक प्रतियोगी परीक्षा 2021 में अपनी जगह फर्जी अभ्यर्थी सोनू कुमार को बैठा दिया था जिसे परीक्षा में नकल करते हुए प्रधानाचार्या प्रिती शर्मा ने पकड़ा था.

सोनू कुमार के कान में एक छोटी से डिवाइस जैसा यंत्र लगा हुआ था तथा सिर पर नकली बाल लगे हुए थे जिसके अन्दर सिम लगी हुई इलेक्ट्रोनिक डिवाइस मिली थी। पूछताछ पर सोनू ने बताया कि डिवाइस के ज़रिये बाहर से प्रश्न हल करवाए जा रहे थे. सोनू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था जबकि दूसरा अभियुक्त सौरभ वंचित था.

सौरभ को पुलिस ने 3 जनवरी को गिरफ्तार किया.

Related post