2 और कोरोना पॉजिटिव रहे मरीजों में ओमिक्रोंन वैरिएंट की पुष्टि

 2 और कोरोना पॉजिटिव रहे मरीजों में ओमिक्रोंन वैरिएंट की पुष्टि

उदयपुर जिले में दो कोरोना पॉजिटिव रहे मरीजों में ओमिक्रोन (Omicron) की पुष्टि हुई है. हालाँकि दोनों ही अब डबल नेगेटिव भी हो चुके है.

सीएमएचओ डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया कि एक 63 वर्षीय पुरुष और एक 70 वर्षीय महिला की रिपोर्ट में कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट की पुष्टि हुई है. दोनों ही अब दो बार नेगेटिव भी हो चुके है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार न्यू फ्लोरा काम्प्लेक्स निवासी 63 वर्षीय पुरुष 24 दिसम्बर को पॉजिटिव पाए गए थे, वे माइल्ड सिम्प्टोमेटिक थे और अस्पताल में एडमिट नहीं किये गए थे. उन्हें दोनों डोज़ भी लगे हुए थे. 2 जनवरी और 4 जनवरी को दोनों ही बार उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई.

इसी तरह प्रभात नगर सेक्टर निवासी 70 वर्षीय महिला 25 देसमेब्र को पॉजिटिव पाई गयी, वे भी माइल्ड सिम्प्टोमेटिक थी और होम आइसोलेटेड थी, उनकी रिपोर्ट 31 दिसम्बर और 2 जनवरी को दोनों ही बार नेगेटिव हुई. साथ ही उनके दोनों डोज़ भी लगे हुए थे और न कोई ट्रेवल हिस्ट्री थी.

उदयपुर में अब तक कुल 6 कोरोना वैरिएंट रोगी मिले है, इससे पहले 4 केसेज़ सामने आये थे जिसमे एक वृद्ध की उपचार के दौरान मौत हो गई थी.

Related post