कोविड की तीसरी लहर से लड़ने की तैयारी: हाई फोकस फैसिलिटीज का निरिक्षण

 कोविड की तीसरी लहर से लड़ने की तैयारी: हाई फोकस फैसिलिटीज का निरिक्षण

कोविड की संभावित तीसरी लहर की आहट को लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां तेज कर दी हैं। कोविड की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन से लेकर वेंटिलेटर समेत अन्य जीवन रक्षक उपकरणों की जो आवश्यकता महसूस की गई उसी को दुरुस्त करते हुए सरकार द्वारा राज्य के प्रत्येक जिले में चयनित चिकित्सा संस्थानों को हाई फोकस्ड फैसेलिटीज में विकसित किया जा रहा है जहां पर आईसीयू बेड, वेंटिलेटर मशीन से लेकर अन्य सभी जीवन रक्षक उपकरण मौजूद रहेंगे।

उदयपुर जिले में 13 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को इस तरह की फैसेलिटीज में विकसित किया जा रहा है।

विकसित किए जा रहे इन चिकित्सा संस्थानों की वस्तुस्थिति को जानने हेतु राज्य सरकार द्वारा एक आदेश जारी कर डब्ल्यूएचओ, जपाईगो, आईपीई ग्लोबल, विश फाउंडेशन इत्यादि संगठनों के प्रतिनिधियों को नामित कर इन संस्थानों का चेकलिस्ट के अनुसार निरीक्षण करवा फीडबैक लिया जा रहा है। इस संबंध में आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी, उदयपुर जिले हेतु नामित प्रभारी डॉ अक्षय व्यास एवं कोविड लॉजिस्टिक प्रभारी डॉ अंकित जैन द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खेरवाड़ा एवं ऋषभदेव का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान टीम द्वारा चिकित्सालय में आईसीयू बेड की स्थिति, ऑक्सीजन एवं सामान्य बेड की उपलब्धता, ऑक्सीजन प्लांट, संसाधनों एवं उपकरणों की स्थिति सहित अन्य पहलुओं को चेक लिस्ट के अनुसार जाँचा गया।

निरिक्षण उपरान्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया कि राज्य स्तर से नामित प्रतिनिधियों द्वारा जिले की सभी 13 फैसेलिटीज का निरीक्षण किया जायेगा एवं निरिक्षण के दौरान चेकलिस्ट के अनुरूप जो गैप पाया जायेगा उससे राज्य स्तर को अवगत कराया जायेगा ताकी जल्द से जल्द कमियों को पूरा कर इन फैसेलिटीज को और सुदृढ़ किया जा सके। टीम द्वारा कल मावली एवं भींडर स्थित स्वास्थ्य केंद्रों का भी निरीक्षण किया गया था।

Related post