द रेडिएंट एकडेमी की प्रतिष्ठित परीक्षा ”स्टार” में छात्रों का भारी उत्साह

 द रेडिएंट एकडेमी की प्रतिष्ठित परीक्षा ”स्टार” में छात्रों का भारी उत्साह

उदयपुर संभाग के विद्यार्थियों को संभागीय स्तर पर शैक्षणिक मंच एवं सम्मान देने के उद्देश्य से उदयपुर की अग्रणी कोचिंग संस्थान द रेडिएंट एकडेमी की प्रतिष्ठित परीक्षा ”स्टार” (द्वितीय संस्करण) 9 जनवरी को आयोजित की जाएगी। वर्तमान में कक्षा 6 से 10 तक में अध्ययनरत विद्यार्थी इस परीक्षा में भाग ले सकते हैं। इस चरण में यह परीक्षा उदयपुर के साथ साथ बांसवाड़ा, डुंगरपुर, राजसंमद, चितौड़गढ एवं प्रतापगढ़ में भी आयोजित की जाएगी।

द रेडियन्ट एकेडमी के निदेशक कमल पटसारिया ने बताया कि 9 जनवरी 2022 रविवार सुबह 10 बजे से विभिन्न चरणों में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के अंतर्गत कक्षा 6 से कक्षा 10 तक के उदयुपर संभाग के कुल 500 से अधिक विद्यार्थियों ने पंजीकरण करवा लिया है। इसके अन्तर्गत एनसीईआरटी पाठ्यक्रम पर आधारित 75 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएगें जिसमें से 25 प्रश्न विज्ञान, 25 प्रश्न गणित, 10 प्रश्न सामाजिक अध्ययन, 10 प्रश्न मानसिक योग्यता एवं 5 प्रश्न अंग्रेजी के होंगे।

द रेडियन्ट एकेडमी के निदेशक शुभम गालव ने बताया कि इसके रजिस्ट्रेशन संस्थान की वेबसाइट www.theradiantacademy.com पर ऑनलाइन तथा द रेडियन्ट एकेडमी के हिरणमगरी व यूनिवर्सिटी रोड कैम्पस पर ऑफलाइन माध्यम से 8 जनवरी 2022 को दोपहर 12 बजे तक करवाये जा सकते हैं। विद्यार्थियों एवं अभिभावकों के उत्साह को देखते हुए इस प्रतियोगी परीक्षा के प्रथम चरण की अगली परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन माध्यम से दिनांक 30 जनवरी 2022 रविवार को आयोजित किया जायेगा।

शुभम गालव ने बताया कि इस परीक्षा के अन्तर्गत प्रत्येक कक्षा से प्रथम आने वाले प्रतिभागी को ब्रांडेड लेपटॉप, दूसरे स्थान पर ब्रांडेड मोबाइल, तीसरे स्थान पर ब्रांडेड साइकिल, चतुर्थ स्थान पर ब्रंाडेड बैण्ड, पांचवे स्थान पर ब्रांडेड हेडफोन, 6-10 स्थान पर स्कूल बैग एवं 11-20 स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को ट्रॉफी एवं प्रमाणपत्र से नवाजा जाएगा। इस परीक्षा के अंतर्गत द्वितीय एवं अंतिम चरण में उत्तीर्ण प्रतिभागियों को कुल 2 करोड़ रूपये की स्कॉलरशिप प्रदान की जायेगी।

Related post

1 Comment

  • Every student enrolled star exam

Comments are closed.