Digiqole Ad Digiqole Ad

कोरोना संक्रमण फिर बढ़ा, मिले 9 पॉजिटिव

 कोरोना संक्रमण फिर बढ़ा, मिले 9 पॉजिटिव

उदयपुर जिले में कोरोना संक्रमितो का आंकड़ा दिन-ब-दिन फिर से बढ़ने लगा है. आज दिनांक 4 जनवरी की कोरोना रिपोर्ट में 9 लोग पॉजिटिव पाए गए.

सीएमएचओ डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया कि कुल 1651 सैंपल लिए गए जिसमे से 1642 नेगेटिव और 09 पॉजिटिव है. इनमे शहरी क्षेत्र के 8 लोगो में 3 कोरोना वारियर है, 2 नए केस है और 3 पहले आये पॉजिटिव के क्लोज कांटेक्ट है. ग्रामीण क्षेत्र में 1 कोरोना वारियर पॉजिटिव है.

उदयपुर जिले के इन क्षेत्रो में आज पॉजिटिव मरीज़ पाए गए: डिज़ाइनर हाइट्स ओल्ड आरटीओ प्रताप नगर, जनकपुरी ट्रांसपोर्ट नगर, सागर दर्शन विद्या निकेतन देवाली, संक्लेश्वर एन्क्लेव हिरण मगरी सेक्टर 5, आरजी क्वार्टर पेसिफिक हॉस्पिटल भीलो का बेदला, पंचवटी न्यू फतेहपुरा, बनेड़ा हाउस सुखाड़िया सर्किल, प्रगति आश्रम और रॉयल इम्पीरियल नवरत्न काम्प्लेक्स.

प्राप्त आंकड़ो के अनुसार अब तक कुल 56504 कोरोना पॉजिटिव हुए, जिसमे से 55718 पूरी तरह स्वस्थ भी हुए, वर्तमान में कुल 32 एक्टिव केस है और सभी होम इसोलेट है, जिले में कुल 754 मौते कोरोना से हुई है.

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *