गुलाबबाग में टहलते व्यक्ति से लूटपाट का आरोपी गिरफ्तार
पता पूछने के बहाने चाकू की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम देने के आरोप में सूरजपोल थाना पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है।
घटना दिनांक 22 फरवरी की है जब प्रार्थी अवि डेम्बला निवासी शिव पार्क कोलोनी शाम को गुलाब बाग में टहल रहे थे तभी कमल तलाई के अंतिम छोर (समोर बाग तरफ ) पर एक लड़का पता पुछने आया, बात करते करते अचानक उसने चाकू निकाल कर पैसे देने के लिए कहा, जब प्रार्थी ने पैसे ना होने की बात कही तो उसने आई फोन और डिजिटल वाच लूट ली और भाग गया.
सूरजपोल थानाधिकारी दलपत सिंह राठौड के नेतृत्व मे टीम द्वारा आरोपी की तलाश शुरू की गई, पुलिस ने बताया की आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज,चालानशुदा अपराधीयो से पूछताछ, एवं मुखवीर तन्त्र के सहयोग से घटना को अंजाम देने वाले बदमाश गौतम शर्मा (21) निवासी रावजी का हाटा को गिरफतार कर लूट का आई फोन मोबाईल व डिजीटल वाच को बरामद किया गया है।
आरोपी गौतम लूटपाट का आदतन अपराधी है। आरोपी आईफोन एवं डिजीटल वाच को बेचने के फिराक में पैरागोन गली मे घूमते हुए गिरफतार किया गया है।
आरोपी ने अब तक की पूछताछ पर घटना कारित करना स्वीकार करते हुये नशा करने तथा अपना शौक मौज पूरा करने के लिये उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है।
पुलिस टीम: थानाधिकारी दलपत सिंह राठौड़, विरम सिंह उ नि, लाल शंकर स उ नि, हेड कांस्टेबल ओमवीर सिंह (विशेष भूमिका), शरीफ खान