नारायण सेवा का 39वां सामूहिक विवाह 25-26 को
उदयपुर, 22 फरवरी। नारायण सेवा संस्थान के द्वारा उदयपुर में दिव्यांग एवं निर्धन सामूहिक विवाह की तैयारियां जोरों पर है। संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि सामूहिक विवाह की सफलता के लिए संस्थान के 100 से अधिक साधकों को कार्य सौंपा है।
समारोह संयोजक रोहित तिवारी एवं नरेंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में भोजन, पानी, चिकित्सा, आवास, स्वागत, मंच ,यातायात, विवाह पंडाल, विद्युत एवं सफाई व्यवस्था सहित 25 कमेटियां गठित की गई है। विवाह के लिए जोड़े और उनके परिजन उदयपुर पहुंचने लगे है। दिव्यांगों की सुविधाओं का विशेष ख्याल रखा जाएगा।