उदयपुर में एक साल में 25 चोरियां करने वाला मुंबई का शातिर चोर गिरफ्तार
शहर के विभिन्न इलाकों में लगभग 25 चोरी की वारदाते करने के आरोप में अम्बामाता थाना पुलिस ने मुंबई के एक शातिर नकबजन को गिरफ्तार किया है, अभियुक्त के खिलाफ पूर्व में ईन्दौर शहर में भी चोरी के करीब 30 प्रकरण दर्ज है.
थानाधिकारी रविन्द्र चारण ने बताया कि थाना क्षेत्र में एक मकान से 6 तोला सोने चांदी के जेवरात होने की रिपोर्ट दर्ज हुई थी जिसके अनुसंधान में अम्बामाता थाना टीम द्वारा आसूचना व तकनीकी सहयोग से आरोपी मोहम्मद अजहर शेख उर्फ समीर निवासी महु इन्दौर हाल मुम्बई पकड में आया.
पुलिस ने बताया कि टीम जब बडी की तलाष कर रही थी तभी एक महाराष्ट्र नम्बर की कार दिखी जिसे चालक पुलिस को देख कर भगाने लगा। पुलिस को पीछा करते देख चालक कर से उतर कर पहाड की तरफ भागने लगा जहाँ पुलिस ने उसे पकड लिया.
पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम मोहम्मद अजहर शेख उर्फ समीर बताया और चोरी करना स्वीकार किया तथा साथ ही उदयपुर शहर में करीब 25, बांसवाडा में 02 तथा एम.पी में 02 चोरियां करना स्वीकार किया। अभियुक्त को गिरफ्तार किया जाकर पूछताछ की जा रही है जिससे और भी चोरी की वारदात खुलने की सम्भावना है।
तरीका वारदात
अभियुक्त अजहर मुम्बई से जूम कार ऐप के ज़रिये फर्जी नाम से कार किराये पर लेता तथा उदयपुर शहर में आता। फिर यहाँ आकर होटल में रूकता तथा दिन में सुनसान व खाली मकानों की रैकी करता तथा रात्रि को उक्त मकानों में चोरी की वारदात को अंजाम देता था।
एक साल तक उदयपुर में चोरिया करता रहा
पुलिस ने बताया कि अभियुक्त करीब 1 वर्ष से अधिक समय से उदयपुर शहर में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था व चोरी करके उदयपुर से मुम्बई चला जाता। जहां पर जाकर चोरी का सामान अलग अलग लोगों को बेच कर अपने मौज शोक पूरा करता था। एक बार उदयपुर आता तो करीब 10 दिन उदयपुर शहर में रूकता तथा घटना कर मुम्बई भाग जाता था।
चोरी की और भी वारदाते खुलने की सम्भावना
इसके अतिरिक्त उदयपुर शहर के विभिन्न क्षैत्रों में और भी चोरी की वारदात खुलने की सम्भावना है। अभियुक्त पूर्व में ईन्दौर शहर में विभिन्न प्रकरणों में गिरफ्तार होकर सेन्ट्रल जैल ईन्दौर में बन्द रहा है जो राजस्थान के अलावा अन्य राज्यों में भी चोरी के प्रकरणों में वांछित हो सकता है।
टीम सदस्यः- रविन्द्र चारण थानाधिकारी, अंबामाता, हेड कांस्टेबल सुनील बिषनोई, खुमाण सिंह, कांस्टेबल प्रमोद, श्रवण कुमार बिषनोई, लोकेष रायकवाल कानि. साइबर सैल, उदयपुर।