पेसिफिक विश्वविद्यालय पुरूष कबड्डी टीम ने जीती चैंपियनशिप

 पेसिफिक विश्वविद्यालय पुरूष कबड्डी टीम ने जीती चैंपियनशिप

पेसिफिक विश्वविद्यालय की पुरूष कबड्डी टीम ने सवाई मान सिंह स्टेडियम, जयपुर में आयोजित रॉयल सेन्ट्रल चैम्पियनशिप को अपने नाम किया है। इसी महीने विश्वविद्यालय की महिला हॉकी टीम ने भी ऑल इन्डिया 5 साइड महिला हॉकी प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता था। बड़े स्तर की दोनों प्रतियोगिताएं जीतने पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने खिलाड़ियों को बधाई दी।

पेसिफिक विश्वविद्यालय स्पोर्ट्स बोर्ड चेयरमैन प्रो.हेमन्त कोठारी ने कहा कि 12 से 14 अप्रेल तक आयोजित की गयी रॉयल सेन्ट्रल चैंपियनशिप 2022-23 में पेसिफिक विश्वविद्यालय की टीम ने चैम्पियन बनकर 50,000 रूपये नकद व ट्रॉफी के रूप में पुरस्कार हासिल किया।  पेसिफिक विश्वविद्यालय की पुरूष वर्ग की कबड्डी टीम पेसिफिक रॉयल ब्लु ने फाइनल महामुकाबले में दमदार प्रदर्शन करते हुए विलफ्रेंड रॉयल किंग को 49-28 से हराया। 

इस अवसर पर पेसिफिक विश्वविद्यालय के फाउण्डर एवं चेयरमैन राहुल अग्रवाल, रजिस्ट्रार शरद कोठारी एवं कुलपति प्रो. के.के. दवे ने खिलाड़ियों को बधाई दी एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

Related post