विश्व पृथ्वी दिवस पर पौधरोपण व कार्यशाला 22 को
विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर, डब्लू.डब्लू.एफ. तथा ग्रीन पीपल सोसायटी उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में शिल्पग्राम में पौधरोपण व कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम आयोजन के सबंध में शनिवार को राहुल भटनागर की अध्यक्षता में ग्रीन पीपल सोसायटी की बैठक अरण्य कुटीर में आयोजित की गई। इस दौरान भटनागर ने बताया कि इस अवसर पर शिल्पग्राम परिसर में 51 पौधे लगाकर सांकेतिक पौधरोपण किया जाएगा और ‘अपने ग्रह में पुनर्निवेश‘ थीम के साथ प्रसिद्ध इंटरनेशनल क्रेन फाउंडेशन के पर्यावरणविद् गोपी सुन्दर एवं पर्यावरण विज्ञानी डॉ. सतीश कुमार शर्मा की वार्ता का आयोजन किया जाएगा।
बैठक में शरद श्रीवास्तव, डॉ सतीश कुमार शर्मा, वी.एस. राणा, सुहेल मजबूर, प्रताप सिंह चुंडावत, यासीन पठान, ललित जोशी, अरुण सोनी, डॉ शरद अरोड़ा एवं डॉ. मेहता उपस्थित थे ।