राहडा फाउंडेशन द्वारा ग्रामीण बच्चों के लिए सार्वजनिक पुस्तकालय का शुभारंभ
उदयपुर। संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर शुक्रवार को राहडा फाउंडेशन की ओर से शहर के समीप भीलो का बेदला गांव में ग्रामीण बच्चों के लिए सार्वजनिक पुस्तकालय का शुभारंभ जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने किया।
राहडा फाउंडेशन की चेयरमेन अर्चना सिंह चारण ने बताया कि सार्वजनिक पुस्तकालय के शुभारंभ का उद्देश्य ग्रामीण बच्चों में शिक्षा के प्रति जाग्रति लाना है। एक पुस्तक को अगर 100 बच्चे पढेंगे तो उनमें ज्ञान का विकास ज्यादा होगा और ये ही हमारा ध्येय है। इस मौके पर कलेक्टर ताराचंद मीणा ने कहा कि फाउंडेशन का ग्रामीण क्षेत्र में किया गया यह प्रयास काफी सराहनीय है और कोशिश करेंगे कि अन्य संस्थाएं इस प्रकार की पहल में आगे आए।
कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग उप निदेशक मांधाता सिंह, बाल अधिकारिता विभाग की उप निदेशक मीना शर्मा सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम में कोरोमंडल की ओर से सीएसआर एक्टिविटी के तहत ग्रामीण बच्चों को बैग, टिफिन, स्टेशनरी आईटम तथा गिफट प्रदान किए गए।