एटीएम कार्ड बदल पैसे निकालने के आरोप में एक गिरफ्तार

 एटीएम कार्ड बदल पैसे निकालने के आरोप में एक गिरफ्तार

सविना थाना पुलिस ने एटीएम कार्ड अदला बदली कर धोखे से पैसे निकालने तथा एटीएम के साथ छेडखानी कर हैकिंग का प्रयास करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार किया है.

थानाधिकारी रविन्द्र चारण ने बताया कि आज दिन में सवीना सेक्टर 9 एसबीआई बैंक में इस प्रकार संदिग्ध व्यक्ति द्वारा एटीएम के साथ छेडखानी करने की सूचना मिली थी जिस पर टीम मौके पर पहुंची तथा मौके से संदिग्ध अजय सिंह निवासी रूडकी, हरिद्वार (उत्तराखण्ड) को डिटेन कर पूछताछ की.

अभियुक्त ने बताया कि वह आज ही सुबह रूडकी से उदयपुर आया तथा एटीम में पैसे लेने आने वाले लोगों को बेवकूफ बनाकर कार्ड बदली करना व बाद में अन्य एटीएम में जाकर पैसे निकाल लेना स्वीकार किया. अभियुक्त ने पूर्व में भी इस तरह की और वारदातें करना स्वीकार किया है।

पुलिस टीम: फतहसिंह स.उ.नि., हेड कांस्टेबल सुनील बिशनोई, कांस्टेबल जितेन्द्र दीक्षित व लालूराम कानि.।

Related post

1 Comment

  • Well done Udaipur police…keep it up Savina thana team

Comments are closed.