टेक्सी ड्राईवर से धोखा कर गाड़ी के लेकर भागने वाला गिरफ्तार

 टेक्सी ड्राईवर से धोखा कर गाड़ी के लेकर भागने वाला गिरफ्तार

हाथीपोल थाना क्षेत्र के एमबी हॉस्पिटल से एक टैक्सी ड्राईवर को धोखा दे कर कार चुराने के मामले में पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार किया है.

थानाधिकारी योगेश चौहान ने बताया कि गुजरात के कलि डूंगरी निवासी टैक्सी ड्राईवर जगदीश भाई ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि एक व्यक्ति हिम्मतनगर से उदयपुर तक के लिए उसकी टैक्सी भाड़े पर ली, जिसे ले कर वह 24 नवम्बर को उदयपुर के महाराणा भूपाल चिकित्सालय लाया, जहाँ उक्त व्यक्ति धोखा दे कर पार्किंग से गाड़ी चुरा कर भाग गया.

मामला दर्ज होने के बाद हाथीपोल थाना टीम द्वारा आसूचना व तकनीकी सहयोग से प्रकरण में आरोपी मोहन सिंह पिता निवासी शिव सिंह जी का गुडा, खमनोर जिला राजसमन्द को गिरफ्तार किया एवं चोरी किया हुआ वाहन भी जब्त किया. 

……

घटनाक्रम

रिपोर्ट में प्रार्थी ड्राईवर ने बताया कि, अभियुक्त ने मोतीपुरा बस स्टैंड हिम्मतनगर, गुजरात से 4500 रुपये उदयपुर का भाड़ा तय कर सवारी के रूप में बैठकर उदयपुर आया। उदयपुर प्रवेश करते ही किसी पान के केबिन से एक बैग लिया.

फिर एमबी हॉस्पिटल चलने को कहा, वहां उसने अपनी पत्नी की डिलेवरी की बात बता उसको डिस्चार्ज करवाने का कह हॉस्पिटल के अंदर गया, फिर कुछ समय बाद आकर कहा कुछ समय बाद छुट्टी मिलेगी तब तक हम चाय पी कर आते है.

ड्राईवर उसके साथ पैदल थोडा दूर चले गए, वहां अभियुक्त को फ़ोन आया तो उसने तुरंत ड्राईवर को कहा गाड़ी की चाबी दो मेरी पत्नी के कपड़ो का बैग उसमे है जो जल्दी देना है. ड्राईवर ने विश्वास कर गाड़ी की चाबी दे दी और खुद थोडा रुक कर पार्किंग में आया तो गाड़ी नहीं मिली. पार्किंग वाले लड़के से पूछा तो उसने बताया कि जिस व्यक्ति के साथ आप आये वह पार्किंग पर्ची जमा करा गाड़ी ले गया.

पुलिस टीम सदस्यः- योगेश चोहान थानाधिकारी, हाथीपोल, गोटीलाल सहायक पुलिस निरिक्षक, कांस्टेबल हेमेन्द्र सिहं (विशेष योगदान)

Related post