पहाड़ पर चढ़ कर लेते थे राशन ओटीपी, मोबाइल कंपनी ने लगाया टावर तो अब शुरू होगी इस गाँव में इन्टरनेट सेवा
राशन का ओटीपी पाने के लिए इस गाँव के निवासियों को पहाड़ पर 900फिट की चढ़ाई करनी पड़ती थी…क्यूँ? क्यूंकि इस गाँव में मोबाइल नेटवर्क नहीं आता था.
डिजिटल इंडिया की यह कहानी उदयपुर शहर से मात्र 15 किलोमीटर दूर बसे सरे गाँव की है जो बेदला ग्राम पंचायत में आता है.
आजादी के 75 वर्षो बाद भी अब तक यह गाँव दूरभाष सेवा से महरूम रहा पर ग्राम पंचायत समिति के उप प्रधान प्रताप सिंह राठोड की जद्दोजहद से आखिर सरे गाँव के लोग अब खुशी से झूम रहे है. आखिरकार मोबाइल कंपनी ने यहाँ टावर लगा दिया है और जल्द ही मोबाइल एवं इन्टरनेट सेवा शुरू हो जाएगी.
वर्ष 2021 में उप प्रधान प्रताप सिंह ने इस समस्या को सोशल मीडिया के ज़रिये प्रशासन एवं मोबाइल कंपनियों तक पहुँचाया था. जिसके बाद लगातार फॉलो अप करते हुए अब रिलायंस जिओ ने मामले की सुध ली और टावर लगाया.
गांव के ही बहादुर सिंह भाटी ने बताया कि टावर लगने से गांव के लोगो में खुशी का माहौल है। यह पहला अवसर होगा जब गांव के लोग मोबाइल और इंटरनेट सेवा का उपयोग कर सकेंगे, बिना पहाड़ पर चढ़े.
बडगांव उपप्रधान प्रताप सिंह राठौड़ ने बताया कि जब कोई सपना पूर्ण होता है तो मन को बड़ा ही सुकून मिलता है । डिजिटल इंडिया के युग में जहाँ एक तरफ हर काम के लिए लोग इन्टरनेट पर निर्भर हो रहे है वहीँ सरे गाँव के लोगो को अब तक मोबाइल नेटवर्क के लिए जूझना पड़ रहा था.
राठौड़ ने कहा “इस समस्या को दूर करने के लिए जो छोटा सा सहयोग मैं मेरे स्तर पर कर पाया उसके लिए ग्रामीणों और ईश्वर का धन्यवाद करता हूँ” । राठौड़ ने इस मौके पर टावर लगाने वाले रिलायंस ग्रुप और चित्तौड़ सांसद सीपी जोशी का भी आभार व्यक्त किया ।