जुडो में उदयपुर के खिलाडियों का शानदार प्रदर्शन
भरतपुर में आयोजित राज्यस्तरीय जुडो प्रतियोगिता में उदयपुर के खिलाडियों का उल्लेखनीय प्रदर्शन रहा, उदितान्शु राणावत ने 63 किलो वर्ग में गोल्ड मैडल जीत नेशनल में क्वालीफाई किया साथ ही पांच अन्य खिलाडियों के विभिन्न भार वर्गों में मैडल जीते.
ड्यूमानी स्पोर्ट्स अकैडमी के सौरभ सेन ने बताया कि गरिमा कुमावत ने 78 किलो भर वर्ग में एवं लव कुमावत ने 100 किलो भर वर्ग में कांस्य पदक जीता, वहीँ हर्षिता पुष्करना ने 57 किलो वर्ग मेपंच्वा स्थान प्राप्त किया, अनुश्री ने 44 किलो व वेदंषा ने 73 किलो भर वर्ग में पांचवा स्थान प्राप्त किया.
अदितान्शु राणावत अब झारखंड में ओने वाली राष्ट्र स्तर की [रतियोगिता में हिस्सा लेंगे. सभी खिलाड़ी चाहत जैन के प्रशिक्षु है.