सूने मकान में चोरी करने के मामले में अभियुक्त गिरफ्तार
गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने एक आदतन अपराधी को चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है. अभियुक्त सुरेश कुमार उर्फ पिक्चर ने टीडी स्थित एक सुने मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया.पुलिस ने चोरी किया माल भी बरामद कर दिया.
जानकारी के अनुसार प्रार्थीया भावना निवासी टीडी द्वारा रिपोर्ट पेश की गई कि वे अपने परिवार के साथ अन्य स्थान पर कुछ दिनों के लिए गए थे, वापस लौटने पर उनके मकान में छोर ताला तोड़ एल.ई.डी., टीवी साउंड सिस्टम, 02 गैस सिलेण्डर चोरी कर ले गये.
थानाधिकारी संजीव स्वामी के नेत्रत्व में टीम द्वारा अभियुक्त सुरेश कुमार उर्फ पिक्चर निवासी गांव जावर, फला पाडलीया, टीडी हाल पिपली चैक, गारीयावास,हिरणमगरी को टीडी क्षेत्र स्थित जावर गांव के पहाडो से पकड़ा. पुछताछ में अभियुक्त ने चोरी की वारदात स्वीकार की. अभियुक्त की निशादेही से चोरी किये गये एल.ई.डी. टीवी, साउंड सिस्टम व 02 गैस सलेण्डर भी बरामद का दिए है.
अभियुक्त सुरेश के विरूद्ध चोरी, नकबजनी व आम्र्स एक्ट के कुल 6 प्रकरण दर्ज है।
पुलिस टीमः- संजीव स्वामी थानाधिकारी गोवर्धनविलास, हेड कांस्टेबल गणेश सिंह, वीरेंदर कुमार, कांस्टेबल दिनेश सिंह, जसवंत सिंह और साइबर सेल से लोकेश रायकवाल