शब्द रंग प्रदर्शनी के दूसरे दिन कलाप्रेमियों में दिखा खासा उत्साह

 शब्द रंग प्रदर्शनी के दूसरे दिन कलाप्रेमियों में दिखा खासा उत्साह

उदयपुर. राजस्थान साहित्य अकादमी की ओर से सूचना केंद्र परिसर की कला दीर्घा में आयोजित शब्द रंग प्रदर्शनी के दूसरे दिन मंगलवार को खासा उत्साह देखा गया। पांच दिवसीय कविता संग पेंटिंग ‘शब्द रंग’ प्रदर्शनी में ख्यातनाम कवियों की सृजनाओं को रंगों से उकेर कर जीवंत सा कर देने वाले जाने माने चित्रकारों की कलाकृतियां की इस प्रदर्शनी को हर दर्शक ने सराहा।

प्रदर्शनी संयोजक चेतन औदिच्य ने बताया कि मंगलवार को कश्ती फाउंडेशन की निदेशक श्रद्धा मुर्डिया, समाजसेवी नित्या सिंघल, न्यायाधीश गोपाल बिजोरिवाल सहित शहर के प्रमुख साहित्यकारों, कलाप्रेमियों, विद्यार्थियों व युवाओं ने इस प्रदर्शनी का अवलोकन किया। 

कश्ती फाउंडेशन की निदेशक श्रद्धा मुर्डिया ने कहा कि कला व साहित्य का यह संगम समाज के लिए प्रेरणादायक है, राजस्थान साहित्य अकादमी के प्रयास सराहनीय है। ऐसे आयोजन से कला एवं कलाकारों को प्रोत्साहन मिलता है। इस प्रदर्शनी में चित्रकार हेमंत जोशी, रवीन्द्र दाहिना, जगदीश कुमावत, डॉ. चित्रसेन, नीलोफर मुनीर, दीपिका माली।

इति कच्छावा, प्रेषिका द्विवेदी, दीपक सालवी, सुरेन्द्र सिंह चुंडावत, अनिल मोहनपुरिया, सुनील नीमावत, नवल सिंह चौहान, सूरज सोनी, शहनाज मंसूरी, कुमुदिनी भरावा, अमित सोलंकी, मुकेश औदिच्य, सोनम फुलवारिया, नक्षत्रा चौबीसा, प्राथी सिकलीगर, बंटी सुथार, कबीर मेघवाल व योगेश डांगी आदि की कलाकृतियां शामिल है।

Related post