राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलंपिक का जिला स्तरीय आयोजन 1 सितंबर से

 राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलंपिक का जिला स्तरीय आयोजन 1 सितंबर से

उदयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा की अनुपालना में आयोजित राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलंपिक खेलों की जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 1 सितंबर से 6 सितंबर तक होगा।उदयपुर जिले की जिला स्तरीय प्रतियोगिता महाराणा भूपाल स्टेडियम पर आयोजित होगी।

जिसमें विभिन्न खेलों में ग्रामीण व शहरी स्तर पर अब तक अव्वल रही टीमें अपना प्रदर्शन करेंगी। मुख्य नोडल अधिकारी जिला परिषद सीईओ सलोनी खेमका ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में उदयपुर जिले से 23 क्लस्टर, 13 ब्लॉक व 4 पालिकाओं की टीमे प्रदर्शन करेंगी।

आयोजन के नोडल अधिकारी शकील हुसैन ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देशानुसार आयोजन के संबंध में संबंधित विभागों की बैठक वरिष्ठ लेखा अधिकारी रमेश बावरी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में खिलाड़ियों के भोजन, आवास, ठहराव, मैदान संबंधी व्यवस्था सहित आयोजन से जुड़ी अन्य समस्त व्यवस्थाओं व तैयारियों पर चर्चा की गई।

Related post