आपका सुझाव राजस्थान की विकास की कड़ी में मील का पत्थर साबित होंगे : ताराचंद मीणा


उदयपुर. जनजाति क्षेत्रीय विकास उदयपुर द्वारा राजस्थान मिशन 2030 की जिला स्तरीय परामर्श बैठक मंगलवार को टीएडी आयुक्त ताराचन्द मीणा की अध्यक्षता में टीआरआई सभागार में आयोजित हुई।
आयुक्त मीणा राजस्थान मिशन 2030 की जानकारी देते हुए कहा कि आप सभी हितधारक, स्वयंसेवी संस्थाओं के सुझाव राजस्थान की विकास की कडी में मील का पत्थर साबित होंगे।
आप खुले मन से अनुसूचित क्षेत्र के उत्थान एवं विकास हेतु अपने-अपने सुझाव देकर राज्य सरकार की इस अनूठी पहल का हिस्सा बने। जनजाति परामर्शदात्री परिषद लक्ष्मीनारायण पंडया ने 2030 तक समस्त राजस्व ग्राम व ढाणी को पक्की सड़क से जोड़ने, प्राथमिक चिकित्सा सुविधा व प्राथमिक शिक्षा सुनिश्चित करने का सुझाव दिया।
टीएडी कार्यालय की अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी डॉ.अमृता दाधीच राजस्थान मिशन 2030 की रूपरेखा, उद्देश्य एवं प्रमुख गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। निदेशक (सांख्यिकी) सुधीर दवे ने विभाग की राज्य स्तरीय उपलब्धियों के बारे में बताया।