व्यवसायिक प्रतिष्ठानो से डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण जल्द होगा शुरू
![व्यवसायिक प्रतिष्ठानो से डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण जल्द होगा शुरू](https://udaipurwale.com/wp-content/uploads/2021/07/nagar-nigam-udaipur-udaipurwale.jpg)
![व्यवसायिक प्रतिष्ठानो से डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण जल्द होगा शुरू](https://udaipurwale.com/wp-content/uploads/2021/07/nagar-nigam-udaipur-udaipurwale.jpg)
– निजी एजेंसी उठाएंगी कचरा
– निगम ने गुरुवार को किया करार
उदयपुर। नगर निगम ने सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से डोर टू डोर कचरा संग्रहण करने हेतु निजी एजेंसी से अनुबंध किया है, गुरुवार को किए अनुबंध में एजेंसी अगले 30 कार्य दिवस में अपना कार्य शुरू करेंगी।
नगर निगम उप महापौर एवं स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष पारस सिंघवी ने बताया कि नगर निगम द्वारा गुरुवार को नई दिल्ली की ट्रेशोनोमी प्राइवेट लिमिटेड निजी एजेंसी से करार किया है।
यह एजेंसी उदयपुर नगर निगम क्षेत्र के सभी वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों जैसे होटल, रेस्टोरेंट्स, दुकान, कोचिंग, हॉस्टल, निजी स्कूल, ठेला गाड़ी सहित सभी व्यावसायिक कांपलेक्स से कचरा उठाने का कार्य करेगी.पारस सिंघवी ने बताया कि व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से डोर टू डोर कचरा संग्रहण करने वाली कार्यकारी एजेंसी यूजर चार्जेज में राज्य सरकार द्वारा तय की गई राशि के हिसाब से ही राशि वसूल सकेगी.
एजेंसी राज्य सरकार द्वारा तय की गई दरों से अतिरिक्त किसी भी प्रकार की राशि किसी भी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से नहीं ले सकेगी। साथ ही वसूली गई राशि में से भी 50% राशि एजेंसी द्वारा नगर निगम को दी जाएगी।
यदि राशि वसूलने में किसी भी प्रकार की अनियमितता पाई जाती है तो नगर निगम एजेंसी के खिलाफ कार्यवाही कर करार समाप्त कर सकेगा।एजेंसी द्वारा कचरा संग्रहण, कचरे का पृथक्करण एवं उसका निस्तारण कार्य किया जाएगा। एकत्रित किए गए कचरे में से सेग्रिकेशन का कार्य भी एजेंसी को करना होगा।
एजेंसी द्वारा प्रतिदिन 20 टन गीला कचरा जो रेस्टोरेंट एवं होटल से प्राप्त होता है उसे बलिचा में बायो मिथेन गैस बनाने वाली मशीन को उपलब्ध करवाना होगा, इसी के साथ बचे हुए कचरे का विधिवत निस्तारण करना होगा।