राजस्थान अनलॉक: वीकेंड कर्फ्यू समाप्त, बाज़ार अब रात्रि 8 बजे तक खुलेंगे


10 जुलाई की शाम राजस्थान सरकार ने लॉक डाउन को लेकर नई गाइड लाइन जारी की है जिसमे विशेषकर, सन्डे कर्फ्यू को हटा दिया गया है. साथ ही व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, रेस्टोरेंट आदि के खुले रखने के समय को भी बढाया गया है.
जारी की गयी गाइड लाइन के कुछ ख़ास पॉइंट्स इस प्रकार है
- सन्डे वीकेंड कर्फ्यू अब समाप्त
- जबकि हर दिन रात्रि 11 बजे से प्रातः 5 बजे तक रात्रि कर्फ्यु जारी रहेगा
- रेस्टोरेंट से होम डिलीवरी अब 24 घंटे अनुमत
- जबकि रेस्टोरेंट में बैठ कर रात्रि 10 बजे तक खा सकते है ( स्टाफ वेक्सीनेटड होना चाहिए)
- व्यवसायिक प्रतिष्ठान अब रात्रि 8 बजे तक खुले रहेंगे ( स्टाफ वेक्सीनेटड होना चाहिए)
- सिनेमा हॉल में वही अनुमत होंगे जिन्होंने कम से कम फर्स्ट डोस लगवा दी हो.
- शादी समाराहों में अब 50 मेहमान शामिल हो सकेंगे, साथ ही हलवाई, कैटरिंग, बैंडवालों को मिलाकर 15 लोग शामिल हो सकेंगे। बारात, निकासी की अनुमति अब भी नहीं होगी। समारोह स्थल पर बैंड और डीजे बजाने की अनुमति होगी.
- राजस्थान राज्य में बाहर से आने वालो को अब आरटीपीसीआर नेगेटिव की ज़रूरत नहीं यदि वैक्सीन का कम से कम एक डोस लगा दिया है.
- धार्मिक स्थल प्रातः 6 से रात्रि 8 बजे तक खुले रहेंगे
यह अभी बंद रहेंगे
- कोचिंग और शिक्षण संसथान
- सभी तरह के आयोजन, जुलुस आदि