Digiqole Ad Digiqole Ad

“बिल्ड योर करियर इन इंजीनियरिंग” पर एक दिवसीय वेबिनार

 “बिल्ड योर करियर इन इंजीनियरिंग” पर एक दिवसीय वेबिनार

गीतांजलि इंस्टीट्यूट आफ टेक्निकल स्टडीज डबोक उदयपुर में   गिट्स एवं 93.4 एफ एम् के सयुंक्त तत्वाधान में बिल्ड योर करियर इन इंजीनियरिंग पर एक दिवसीय वेबिनार का कार्यक्रम आने वाली 15 जुलाई 2021 को किया जा रहा है।

संस्थान के निदेशक डॉ विकास मिश्रा ने बताया कि बच्चोका दिमाग उस पानी की धारा की तरह कोमल  होता है जिसे अगर सही दिशा ना दिया जाए तो वहां अनियंत्रित होकर विघटनकारी हो जाती है।

यही ऊर्जा यदि सही दिशा में लगाई जाए तो वह संचित होकर उज्जवल भविष्य का निर्माण करती  है आज के युवाओं में जल्दी से जल्दी हर लक्ष्य को पूरा करने की होड़ होती है लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो सफलता की दौड़ में कई बार जल्दबाजी के शिकार हो जाते हैं इसलिए हमें जल्दबाजी में कोई कदम नहीं उठाना चाहिए चाहे वह किसी संस्थान में एडमिशन के लिए हो या किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए क्योंकि जल्दबाजी में उठाया गया कदम कई बार नुकसानदेह साबित होता है।

इस  कार्यक्रम का उद्देश्य  12 वीं  के बच्चों को सही दिशा दिखाने तथा उनके उज्जवल भाविष्य की कामना हेतु किया जा रहा है।   जिसके लिए मुख्य वक्ता के रूप में एमके जैन क्लासेस प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन श्री एम.के. जैन जी को आमंत्रित किया गया है। श्री जैन 12वीं के छात्रों को जेईई और दूसरे  कंपटीटिव एग्जाम को कैसे क्रैक किया जाय, इस पर  विधिपूर्वक चर्चा करेंगे ।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *